डकैती के साजिशकर्ता ने चुराया था लोकल व्यक्ति का स्कूटर

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर में डकैती डालने वाले साजिशकर्ता ने डोईवाला के ही एक लोकल व्यक्ति का स्कूटर चोरी किया था। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है। पुलिस ने मामले में ठेकेदार महबूब के खिलाफ केस दर्ज किया है। डोईवाला पुलिस के मुताबिक भुवनलाल साह पुत्र स्व. ईश्वरी लाल शाह, निवासी भानियावाला ने बताया कि डोईवाला में हुई डकैती में शामिल महबूब पुत्र इमरान से पुलिस ने जिस स्कूटर को बरामद किया वह कुछ दिन पहले उनके घर के बाहर से चोरी हो गया था। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि जो वाहन महबूब से बरामद हुआ, वह उनका था। स्कूटर का रंग पहले सिल्वर था, जिसे चुराने के बाद बदलकर सफेद रंग कर दिया गया। बताया की आरोपी महबूब उनके घर पर कार्य कर रहा था। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि इस मामले में पुलिस महबूब को अलग से रिमांड पर लेगी।

error: Share this page as it is...!!!!