डेयरी से नगदी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। जोगीवाला क्षेत्र स्थित दो डेयरियों में हुई चोरी की वारदातों को दूध की गाड़ी चलाने वाले युवक ने अंजाम दिया। आरोपी आर्थिक तंगी के चलते एक रात में चोरी की दोनों वारदातें की। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि 25 जुलाई की रात आर्दश कॉलोनी, रिंग रोड से नौशाद की डेयरी से 2.77 लाख रुपये नगदी चोरी हुए। बसंत एंक्लेव नवादा स्थित संदीप पाल की डेयरी से भी नगदी चोरी हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक दुकान संचालक ने चोरी करने वाले युवक को पहचान लिया। वह दूध की गाड़ी चलाने वाला था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को आर्डिनेंस फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोहित डिसूजा (19) निवासी गढ़वाली कॉलोनी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास थाना रायपुर, मूल निवासी हलदोई नयाबलीवाला रोड, मुरादाबाद, यूपी के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस ने करीब दो लाख रुपये नगदी बरामद की है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी रायपुर थाना से नशा तस्करी में पूर्व में जेल जा चुका है। हाल में उसके पास घर का किराया चुकाने तक के रुपये नहीं थे। ऐसे में यह वारदात कर डाली।


Exit mobile version