दहेज में कार, 5 लाख देने से मना करने पर शादी से इनकार

काशीपुर(आरएनएस)। दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर एक युवक ने शादी से इनकार कर दिया। गांव मुंडिया कला निवासी व्यक्ति ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर उत्तर प्रदेश निवासी युवक ओर उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर देकर पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गांव मुंडिया कला निवासी असलम पुत्र रुस्तम अपनी पुत्री के साथ मंगलवार को कोतवाली पहुंचा। जहां असलम ने कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता उत्तर प्रदेश के मसवासी निवासी युवक से सितंबर 2023 में तय किया था। इसमें उसने करीब 2 लाख रुपये खर्च किए थे। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह अप्रैल 2025 में होना था। 5 सितंबर को युवक ने फोन आया, जिसमें उसने दहेज में 5 लाख रुपये और कार की मांग की। उन्होंने बताया कि दहेज में यह सब देने से मना करने पर युवक और उसके दो भाइयों ने शादी करने से मना कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले में जांच कराई जाएगी। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।