दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता का हाथ तोड़ा

काशीपुर(आरएनएस)। दहेज में पांच लाख रुपए न लाने पर ससुरालियों ने विवाहिता से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। आरोपियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया। ग्राम भगवंतपुर निवासी मनीषा ने कहा कि उसकी शादी सात दिसंबर 2023 को ग्राम रायपुर निवासी आकाश उर्फ खिलेंद्र सिंह से हुई थी। शादी के समय परिजनों ने हैसियत अनुसार उपहार दिये थे। आरोप लगाया कि पति आकाश, ससुर रमेश, सास सविता, देवर ऋतिक पांच लाख रुपये नकद लाने मांगकर उससे मारपीट करने लगे। बताया कि नौ मई को वह कमरे में थी। सुबह करीब सात बजे आरोपी कमरे में आए और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इंकार पर उसके साथ मारपीट की जिससे उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। आरोप लगाया कि इस दौरान देवर ऋतिक ने उसके साथ अश्लील हरकत की और मारपीट कर घर से निकाल दिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।