17/04/2024
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक

रुड़की(आरएनएस)। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर विवाहिता से मारपीट का मामला सामने आया है। बाद में उसके पति ने अपने परिजनों के कहने पर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता के भाई द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। उसके आधार पर पुलिस ने चार महिलाओं सहित कुल आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन का विवाह दो वर्ष पूर्व नगर के ही दूसरे मोहल्ले में रहने वाले शादाब नामक युवक के साथ धार्मिक रीति रिवाज के साथ हुआ था।