09/10/2021
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दी पत्नी को हत्या करने की धमकी
काशीपुर। दहेज के लिए पति ने पत्नी को जलाकर या गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर के कॉर्बेट नगर पिछड़ी निवासी सलीम अहमद की बेटी अंजुम का विवाह 28 अक्तूबर 2018 को काशीपुर के मोहल्ला थाना साबिक निवासी सलीम सिद्दीकी पुत्र एहसान सिद्दीकी के साथ हुआ था।
शादी के कुछ समय बाद आरोपी पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। दहेज ना लाने पर उसे जलाकर या गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने सलीम अहमद की तहरीर के आधार पर आरोपी पति सलीम सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।