दहेज हत्या में पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
रुड़की। दहेज हत्या के आरोप में पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को मरगूबपुर दिदाहेड़ी बहादराबाद निवासी गुफरान ने तहरीर देकर बताया कि बहन रहमानी का 10 अप्रैल 2016 में सुफियान निवासी रामपुर के साथ निकाह हुआ था। परिजनों ने दहेज रूप में लाखों रुपये का सामान दिया था। आरोप है कि दहेज कम लाने का ताना देकर बहन का ससुराल में उत्पीड़न किया गया। बुलेट की मांग की जाने लगी। कई बार दहेज उत्पीड़न को लेकर बहन के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि 28 अक्तूबर को दोपहर के वक्त परिजनों के पास सुफियान का फोन आया। जिसके बाद परिजनों के साथ रामपुर पहुंचा था। क्षेत्रवासियों ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने रहमानी को मार दिया है। बहन का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में मिला था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के आरोप में पति सुफियान, सास शहनाज, देवर शहवान, आसिफ और ननद शाहिस्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।