दहेज हत्या में फरार महिला गिरफ्तार
विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने दहेज हत्या, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में फरार चल रही आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इससे पहले आरोपी महिला के बेटे को भी पुलिस जेल भेज चुकी है। 15 सितंबर को थाना सहसपुर में रीता देवी पत्नी देशराज निवासी लांघा रोड ने मनीष राणा पुत्र चंद्रमोहन राणा, उसकी मां सीमा देवी पत्नी चंद्रमोहन दोनों निवासी सिंघनीवाला पर अपनी बेटी का दहेज के लिए उत्पीड़न करने व मांग पूरा न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। रीता देवी ने आकाश राणा पुत्र चंद्रमोहन राणा निवासी सिंघनीवाला पर भी उसके भतीजे के साथ मारपीट, गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या, मारपीट, गाली गलौज और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस आरोपी मनीष राणा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि फरार चल रही दूसरी आरोपी महिला सीमा देवी पत्नी चंद्रमोहन को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया। जहां से महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामले की जांच सीओ विकासनगर कर रहे हैं। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी सभावाला ओमवीर सिंह, एसआई अक्षुरानी व कांस्टेबल जगजोत शामिल रहे।