उत्तराखंड मुक्त विवि व आयुर्वेद विवि में अनुबंध: मुक्त विवि में होगा योग एवं पंचकर्म का डिप्लोमा कोर्स

देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विवि आयुर्वेद में योग एवं पंचकर्म के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स कराएगा। इसके लिए मंगलवार को आयुर्वेद विवि से अनुबंध कर लिया गया है। आयुर्वेद विवि की ओर से मुक्त विवि में दाखिला लेने वाले छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं अध्ययन सामग्री भी विवि की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। मुक्त विवि के कुलपति प्रो। ओपीएस नेगी ने कहा कि यह पहल राज्य के उन युवाओं के लिए बेहतर होगी जो पंचकर्म योग एवं आयुर्वेद में व्यावहारिक जानकारी तो रखते हैं, लेकिन उनके पास इन विधाओं में कोई प्रमाण पत्र या डिप्लोमा नहीं होता। आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो। सुनील जोशी ने इस पहल की सराहना की। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एमओयू काफी कारगर सावित्त होगा। इस दौरान कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार अदाना, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. बालकृष्ण पंवार, डॉ. दीपक सेमवाल, सीएम पैन्यूली, डॉ. राकेश रयाल, डॉ. सुभाष रमोला, डॉ. भावना डोभाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version