दहेज हत्या में कांग्रेस की पूर्व नेता पूनम भगत गिरफ्तार

हरिद्वार। दहेज हत्या में कांग्रेस की पूर्व नेता पूनम भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विवाहिता के पति शिवम भगत को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पूनम और उसके दूसरे बेटे पर ढाई-ढाई हजार का इनाम भी घोषित किया गया। आपको बता दें कि हरिद्वार जिले के ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान निवासी कांग्रेस नेता पूनम भगत के बेटे शिवम की पत्नी यशिका की बीते 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कुछ ही माह पहले ही शिवम और यशिका की शादी हुई थी। मामले में यशिका के पिता महेंद्र गौतम ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शादी के बाद से ही पूनम भगत, बेटा शिवम व सौभाग्य, बेटी शिवांगी व दामाद अमन पाराशर दहेज में ऑडी कार की मांग करते हुए उनकी बेटी को प्रताडि़त कर रहे थे। 31 दिसंबर को भी यशिका की पिटाई कर उसे घर से निकाला गया था। आरोप लगाया कि बुधवार को शिवम भगत, पूनम भगत व सौभाग्य भगत ने कार्तिक वशिष्ठ की मदद से उनकी बेटी की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए पूनम भगत के बेटे शिवम भगत को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अन्य आरोपित की भी तलाशी की जाने लगी। वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पूनम भगत को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। आरोपित पूनम भगत और उसके दूसरे बेटे सौभाग्य भगत की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित करने के साथ ही उनके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था। शुक्रवार को पुलिस की एक टीम ने आरोपित पूनम भगत को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है।


Exit mobile version