डालनवाला समिति ने महिलाओं को बांटी साड़ी

देहरादून। करवाचौथ के अवसर पर डालनवाला जनकल्याण समिति ने मलिन बस्ती की महिलाओं को साड़ी बांटकर सम्मानित किया। अध्यक्ष टीटू त्यागी ने बताया कि पूर्व में लॉकडाउन के समय भी समिति और लायंस क्लब ने बढ़ चढ़कर जरुरतमंदों के लिए काम किया। समिति द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही गरीब कन्याओं के विवाह भी कराए जा रहे हैं। लायंस क्लब देहरादून शिवालिक ग्रीन के लायन सूर्य प्रकाश कनोजिया ने बताया कि डालनवाला जनकल्याण समिति जैसी संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव उत्साहजनक है। इस मौके पर लायंस क्लब देहरादून शिवालिक ग्रीन के अध्यक्ष लायन तारा चंद्र माथुर, कोषाध्यक्ष नितिन आनंद, रीजन लायन राजेंद्र बिष्ट, अशोक रावत, आशुतोष रतूड़ी, लायन धीरज राजपूत आदि मौजूद रहे।