पुल्ला मार्ग की बदहाली पर टैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन

चम्पावत। टैक्सी चालकों ने पुल्ला मार्ग की बदहाली को लेकर लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने लोनिवि से सड़क में डामरीकरण और झाडियों के कटान की मांग की। ऐसा न होने पर चक्का जाम और आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में गुमदेश टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के अध्यक्ष मदन सिंह धौनी के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पुल्ला मार्ग में भागीरथी संस्थान के बाद पुलहिंडोला और किमतोली से खालगढा तक सैकड़ों गड्ढे बने हुए हैं। विभाग खानापूर्ति करने के लिए सड़क पर बने गड्ढों में मिट्टी डाल इतिश्री कर रहा है। जिससे बरसात में दुर्घटनाओं का खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा विभाग ने सड़क किनारे झाड़ियों का कटान भी नहीं किया है। उन्होंने लोनिवि से जल्द सड़क में डामरीकरण और झाड़ियों का कटान करने की मांग की। टैक्सी चालकों ने कहा कि अगर 10 दिन के भीतर लोनिवि ने संज्ञान नहीं लिया तो वह चक्का जाम और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में महेंद्र भंडारी, विक्रम अधिकारी, मोहन पंत, चंचल सामंत, चंद्र सिंह, कुंवर बोहरा, जगदीश सिंह रावत, नारायण गिरी, राजेंद्र कुमार, नवीन कुमार, महेश प्रसाद, पुष्कर धौनी, भुवन धौनी आदि रहे।