27/05/2023
साइबर ठगों ने खाते से निकाले दो लाख रुपये

रुड़की। बैंक अधिकारी बन एक व्यक्ति को फोन किया गया। उससे बैंक खातों की डिटेल मांगी और साइबर ठगों ने पीड़ित के दो बैंक खातों से लाखों रुपये साफ कर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहम्मद शहजाद निवासी मातावाला हसनबाग लंढौरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक बैंक का अधिकारी बताया। उससे उसके खातों के संबंध में डिटेल हासिल की। फोन करने वाले ने एक लिंक भेजा। उसके बाद एक ओटीपी उसके मोबाइल पर आया, जो कि उसने बता दिया। उसके बाद पीड़ित के पीएनबी और एसबीआई के खातों से करीब दो लाख रुपये से अधिक की रकम निकाली गई।