साइबर सेल ने वापस दिलाई रकम

कोटद्वार। साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के दो मामलों में कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को 21,600 रुपये वापस दिलवाए। जिसके लिए उन्होंने साइबर सेल का आभार जताया।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मौ. अकरम ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान द्वारा साइबर सेल को ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अमित कुमार, निवासी लालपानी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई किसी अज्ञात ने उनके साथ 11,600 रुपये की ठगी कर ली। वहीं संजना थापा निवासी झूलापुल ने बताया कि किसी ने ऑनलाइन ठगी करके उनके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर सेल ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी और सीओ ऑपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों पीड़ितों को रकम वापस उनके खाते में दिलवाई। साइबर सेल प्रभारी मौ. अकरम ने लोगों से साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर जितना जल्दी हो सके नजदीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं।


शेयर करें