18/11/2021
कस्टम अधिकारियों ने एयर पोर्ट पर यात्री के पास से पकड़ा चालीस लाख रुपए का सोना
सरोजनीनगर।(आरएनएस) सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अदानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्री के पास से चालीस लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया है। जिसका वजन 811 ग्राम बताया जा रहा है। कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास मिले सोने को जब्त करते हुए उसे अपनी हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाई कर रही है।
सरोजनी नगर के चौधरी चरण सिंह अदानी अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर दुबई देर एयर इंडिया की उड़ान संख्या ए आई 966 से राजधानी के सरोजनी नगर स्थित एयर पर उतरा था। एयर पोर्ट पर कस्टम अधिकारियों द्वारा की गईं जांच के दौरान यात्री के पास से करीब चालीस लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया गया है। जिसका वजन 811 ग्राम बताया गया एयर पोर्ट अधिकारियो ने यात्री के पास बरामद हुए सोने को जब्त करते हुए यात्री को अपने हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाई में लग है। मालूम हो कि अभी हाल ही में और इसी नवंबर माह में ही करीब एक करोड़ 28 लाख रुपए का सोना कस्टम अधिकारियो द्वारा बरामद किया था। जिसे सोने को ट्रॉली बैग के हंडिल के रूप में बनवा कर तस्करी के लिए लाया गया था। यही नहीं इसी नवंबर माह में ही कस्टम अधिकारियो ने यात्री के पास से इक्कीस लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया था। जिसका वजन 424, 200 ग्राम आंका गया था। यह यात्री शारजाह से राजधानी के सरोजनी नगर एयर पोर्ट पर उतरा था।