करंट लगने से लाइन मैन के हाथ झुलसे

अल्मोड़ा। हाईटेंशन लाइन में फाल्ट को सही करने के लिए गलती से लाइन मैन चालू लाइन में चढ़ गया। इससे लाइनमैन को करंट का जोरदार झटका लगा। जिसमें उसके दोनों हाथ झुलस गए। सोमेश्वर में एलटी की बिजली लाइन में आए फाल्ट को सही करने के लिए ठेका कर्मी राजेंद्र लाल (32) ने सट डाउन लेने पावर हाउस में कॉल किया। लेकिन इसी बीच उसके फोन की बैटरी खत्म हो गई। इसके बाद वह कुछ देर इंतजार के बाद बिजली लाइन में चढ़ गया। लेकिन शट डाउन नही मिलने के चलते उसे बिजली का जोरदार झटका लग गया। जिसमें लाइनमैन के दोनों हाथ झुलस गए। जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। लाइनमैन ने बताया कि वह धोखे से लाइन में चढ़ गया था।


Exit mobile version