राशन कार्डों को अविलम्ब ऑनलाइन किया जाय: उक्रांद

अल्मोड़ा। आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्रांद नेता ब्रहमानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने सभी राशन कार्डों को ऑनलाइन करने की मांग करते हुए कहा है कि अल्मोड़ा जनपद के अधिकांश गांवों मे अनेक परिवारों के राशन कार्ड ऑनलाइन नही हुए हैं जिससे उन्हें राशन की दुकानों से राशन नही मिल पा रहा है। शिकायत ये भी मिली है कि राशन कार्ड धारियों ने मार्च माह मे ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के पास आवश्यक प्रपत्र जमा करा दिये थे और यह भी संज्ञान में आया है कि ग्राम पंचायत अधिकारियों के स्तर से राशन कार्ड ऑनलाइन कर दिये जाने के बाबजूद आपूर्ति विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों राशन कार्डों पर राशन की आपूर्ति नहीं कर रहा है। उक्राद नेताओं ने सभी राशन कार्डों को तुरन्त ऑनलाइन करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को राशन कार्ड से सम्बद्ध करते हुए राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। उक्राद नेताओं ने कहा है कि कोरोना संकट के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की पहले ही बहुत कमी है साथ ही बहुत से प्रवासी भी बेरोजगार होकर गाँव में पहुचे हैं ऐसी स्थिति मे राशन न मिलने से लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है। उक्राद नेताओं ने यह भी कहा कि राशन कार्ड ऑनलाइन का कार्य जिस स्तर पर भी रुका हुआ है उस प्रक्रिया को शीघ्र गतिमान करते हुए राशन कार्डों को अविलम्ब ऑनलाइन किया जाय और जनता को राशन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।