
शिक्षण क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह काम की खबर है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के चौथे संस्करण की स्थगित परीक्षा का फिर से शेड्यूल जारी किया गया है अब यह परीक्षा 31 जनवरी रविवार को आयोजित की जाएगी हालांकि यह परीक्षा बीते जुलाई महीने में होनी थी लेकिन कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते इसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थगित कर दिया गया था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि 112 शहरों में आयोजित होने वाली है परीक्षा अब 31 जनवरी 2021 में आयोजित होगी जिसमें अब 135 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी साथ ही नई परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं और सभी की सूची सीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है कोविड-19 के कारण उम्मीदवारों के स्थान परिवर्तन भी किए गए हैं इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उम्मीदवारों को शहर के अपने विकल्प में सुधार करने के लिए एक मौका दिया है जिसमें अभ्यर्थी जहां से सीटीईटी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं या अपने परीक्षा का शहर बदलना चाहते हैं तो 7 नवंबर से 16 नवंबर तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। सारी जानकारी और ऑनलाइन सुधार करने की प्रक्रिया www.ctet.nic.in पर उपलब्ध है।