सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)।  एक युवती ने सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नानकमत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात संजय सिंह निवासी कोंदाखेड़ा से हुई। उसने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने कई बार परिजनों की अनुपस्थिति में घर आकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में शादी के लिए कहने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। युवती ने बताया कि आरोपी ने पांच सितंबर को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दूसरी युवती से शादी कर ली है। आरोप लगाया कि युवक व उसके परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सीआरपीएफ जम्मू में तैनात बताया गया है।


Exit mobile version