संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलटा वाहन, 4 घायल

काशीपुर(आरएनएस)।  सड़क पर जा रही ईको वैन सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत 4 महिलाएं घायल हो गईं जबकि अन्य लोग बाल-बाल बचे। वैन में चालक समेत 9 लोग सवार थे। घटना रविवार शाम की है। घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक इलाज देकर चारों को रेफर कर दिया गया। गांव इकघरा में ईको वैन में सवार होकर 9 लोग भौना कॉलोनी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आ रहे थे। वैन को पीलीभीत निवासी सतीश चला रहा था। कि अचानक सतीश का नियंत्रण वैन से बिगड़ गया और वैन सड़क किनारे पलट गई जिसमें इकघरा निवासी जयंती पुत्री मंगल, रत्ना, सीमा पुत्रीगण शंकर तथा हर्षिता पुत्री किशनवीर घायल हो गये। जबकि वैन में सवार कोमल, सुहानी, गीता, कृष्णा बाल बाल बच गये। वहां मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से घायलों को प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। वही वैन के पलटने की सूचना मिलते ही एसआई कैलाश नगरकोटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। वहीं एक दूसरी घटना ग्राम महेशपुरा में हुई। यहां पर एक कैंटर चालक ने लापरवाही से कैंटर चलाते हुए ई रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिसमें रिक्शा चालक चंद्रसेन पुत्र कृष्ण पाल गंभीर घायल हो गये। घटना के बाद लोगों ने कैंटर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।


Exit mobile version