सीआरपीएफ जवान की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि

रुद्रपुर(आरएनएस)।  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेड कांस्टेबल विपिन चंद्र की छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार को मौत हो गई थी। उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। उनका पार्थिव शरीर बुधवार तड़के उनके निवास स्थान भूड़ महोलिया पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ बनबसा शारदा घाट पर किया गया। हाल भूड़ महोलिया व चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक के बिसारी गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विपिन चंद्र ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार शाम को खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई थी। बुधवार तड़के सीआरपीएफ के जवान पार्थिव शरीर लेकर उनके निवास स्थान भूड़ महोलिया पहुंचे। इससे घर का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इसके बाद सीआरपीएफ के जवान पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बनबसा शारदा घाट लेकर रवाना हुए। बनबसा शारदा घाट पर सीआरपीएफ जवानों ने पार्थिव शरीर को सलामी दी और सीआरपीएफ अधिकारियों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सैनिक सम्मान के साथ हेड कांस्टेबल विपिन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। वह अपने पीछे माता-पिता और पत्नी कविता, पुत्र शुभम व पुत्री संध्या को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। परिजनों ने बताया कि विपिन चंद्र वर्ष 2000 में रामपुर में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।

error: Share this page as it is...!!!!