क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम हल्द्वानी रवाना

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  उत्तराखण्ड वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग के लिए कोच दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम यहां से हल्द्वानी रवाना हुई। प्रतियोगिता का आयोजन 15-17 दिसंबर 23 तक होगा। जिसमें जिले के 40 वर्ष से अधिक के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। टूर्नामेंट के क्वार्टर, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 15 दिसंबर को बागेश्वर व पिथौरागढ के मध्य खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच ऊधमसिंह नगर व तीसरा मुकाबला काशीपुर से होगा। उमेश चन्द्र जोशी, भूपाल सिंह चुफाल टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। टीम के रवाना होने से पूर्व यहां पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी।