25/02/2022
क्रेडिट कार्ड ऑफर वाउचर के नाम पर 1.31 लाख ठगे
देहरादून। क्रेडिट कार्ड पर ऑफर वाउचर देने का झांसा देकर 1.31 लाख रुपये ठग लिए गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी ब्रजेश कुमार निवासी वन विहार, मेहूंवाला के साथ हुई। उनके पास बीते पांच फरवरी को एक कॉल आई। कॉल करने वाले खुद को बैंक अधिकारी बताया। कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर दो बाउचर का ऑफर है। एक बाउचर पट्रोल और डीजल भरवाने में और दूसरा ऑनलाइन शापिंग में उपयोग करेंगे तो लाभ होगा। इसके बाद उसने पीड़ित से उनके क्रेडिट कार्ड की आखिरी चार डिजिट पूछी। कहा कि बाउचर उनके मोबाइल पर भेज दिए गए। इसके बाद अन्य जानकारी लेकर उनके कार्ड क्रेडिट कार्ड से 1.31 लाख रुपये खर्च कर दिए। पीड़ित ने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। वहां से तहरीर पटेलनगर थाने पहुंची तो पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।