सीपीयू चाभी कांड को लेकर पूर्व मंत्री ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर। सीपीयू कर्मी द्वारा माथे में चाभी घोंपने के प्रकरण को लेकर पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तिलकराज बेहड़ ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिस द्वारा डेढ़ सौ लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और सीपीयू कर्मियों के व्यवहार व कार्यशैली में सुधार लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से सीपीयू कार्मिकों के प्रति लोगों में भारी रोष है। आगाह किया कि यदि सीपीयू की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो सडक़ों पर उतर विरोध किया जाएगा। कहा कि सीपीयू हाईवे छोडक़र नगर व शहरी इलाकों में चालानी कार्रवाई के नाम पर प्रताडि़त करती है। छोटी सी गलती पर भी भारी भरकम जुर्माना लोगों को आर्थिक बोझ तले दबा रहा है। वहीं गरीब ठेला-फड़ वालों पर भी सीपीयू की कार्रवाई के कई मामले हो चुके हैं। यही वजह है कि शहर की जनता में भारी गुस्सा है। उन्होंने एसएसपी से सीपीयू के व्यवहार व कार्यशैली में सुधार लाने व लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस महानगर जगदीश तनेजा,पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा,अनिल शर्मा,राजीव कामरा,राजीव रस्तोगी,विजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *