कोविड उपचार के ज्यादा रेट वसूलने पर मुकदमा दर्ज
देहरादून। कोरोना के उपचार के लिए सरकार की तरफ से तय दर से ज्यादा रेट वसूलने के आरोप में मैक्स अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। राजपुर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि विशाल अग्रवाल निवासी अकेता एवेन्यू, नालापानी ने कोर्ट में अपील की। जिसमें मसूरी रोड स्थित मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, चिकित्सा अधीक्षक, डा. पुनीत त्यागी, डा. वैभव छाचर व अन्य संबंधित अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित ने कोरोना संक्रमित होने पर 29 अप्रैल 2021 को अपने पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। वह चार मई तक भर्ती रहे। आरोप है कि उनके उपचार के नाम पर 60,407 रुपये लिए गए। जबकि, सरकार की तरफ से तय दरों से यह बिल कम बैठता है। कहा कि इसके अलावा भी अन्य भुगतान उन्होंने किया। कोर्ट ने आदेश दिया तो राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस तरह ज्यादा रकम वसूलने पर मैक्स समेत अन्य अस्पतालों पर पूर्व में भी केस दर्ज हुए हैं।