कोविड जांच रिपोर्ट दिखाने पर मिलेगा होटल में कमरा

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर कोतवाली परिसर में बाजार और होटल खुलने के बाद कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर व्यापारियों एवं होटल व्यवसायियों के बीच बैठक आहूत की गई। जिसमें पुलिस ने पूर्व की घटनाओं को मद्देनजर कहा गया कि यदि होटल में किसी को ठहराते हो तो होटल में आने वाले हरके व्यक्ति की आईडी और रजिस्ट्रर में एंट्री जरूरी होनी चाहिए तथा कोविड जांच रिपेार्ट दिखाने के बाद ही होटल में कमरा दिया जाए। बिना कोविड जांच रिपोर्ट दिखाये होटल में यदि किसी को ठहराया हुआ पाया तो उचित कार्यवाही की जायेगी। सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस ने श्रीनगर व्यापार सभा एवं होटल व्यवसायियों को कोविड के खतरे को देखते हुए अभी भी सोशल डिस्टेंस बनाने, मास्क का प्रयोग करने का आह्वान किया। सीओ एसडी नौटियाल ने सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोविड को देखते हुए शासन के नियमों का पालन कराने की मांग की है।


Exit mobile version