एकेश्वर शिवालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

पौड़ी(आरएनएस)। सावन के अंतिम सोमवार को पैराणिक शिव मंदिर एकेश्वर में मंदिर समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया। इसके साथ ही शिव कथा का साप्ताहिक यज्ञ आचार्य मुकेश चतुर्वेदी ने किया। राजकीय इंटर कालेज, एकेश्वर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर, अटल आदर्श इंटर कॉलेज श्रीकोटखाल सहित आस-पास की ग्राम सभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां दीं। ब्रह्म कमल सांस्कृतिक कला संगम द्वारा नंदा गौरा की झांकी और भजनों की प्रस्तुतियां दीं गईं। लोक गायिका रेणु बाला, अंजली बिष्ट तथा लोक गायक विपिन नौटियाल के भजनों ने यहां माहौल भक्ति मय बनाया। ढोलक पर संजय नौटियाल, पैड पर आयुष कंडारी ने साथ दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा की इस तरह के आयोजनों से संस्कृति को बल मिलता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष कुलदीप जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बडोला, तेजपाल पंवार, राजीव चौहान, प्रदीप बडोला, नरेश सुंदरियाल आदि मौजूद रहे।