कोरोना की मार से रानीखेत, हरिद्वार और रामनगर में बिगड़े हालात
उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रामनगर के मुख्य बाजार के ज्वाला लाइन में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम ने ज्वाला लाइन को सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके एलावा गुलरघट्ठी में भी एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्षेत्र को सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन क्षेत्रों में प्रशासन और चिकित्सकों की टीम थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। इस क्षेत्र में जितने भी व्यापारी या कर्मचारी दुकान चला रहे हैं, उनके नाम भी लिखे जा रहे हैं ताकि ग्राहकों से सीधा संपर्क होने के कारण उन लोगों का आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट कराया जा सके।
हरिद्वार जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब यहां पर आर.टी.पी.सी.आर. टेस्टिंग के साथ-साथ एंटीजन टेस्टिंग भी लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि यहां पर दो ट्रूनेट मशीनें भी लगाई गई है ताकि कोरोना संक्रमण वाले व्यक्ति का जल्द से जल्द पता लगाकर उनका इलाज किया जा सके।
उधर, पर्यटन नगरी रानीखेत छावनी क्षेत्र के व्यापारियों से नगर व्यापार मण्डल ने आगामी रविवार और सोमवार को बाजार बंद करने का आह्वान किया है। इस संबंध में व्यापार मण्डल ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया है।
शनिवार रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 244 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 961 हो गई, इनमें से 3 हजार 495 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 2 हजार 365 एक्टिव केस हैं। अब तक 63 लोगों की मृत्यु हो गई है।