कोविड सेंटर के विरोध में छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी

बागेश्वर। डिग्री कॉलेज बागेश्वर कोविड केयर सेंटर बनाए जाने का छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने इसके विरोध में दूसरे दिन भी कॉलेज गेट पर धरना दिया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्र नेता गुरुवार की सुबह कॉलेज पहुंचे। उसके बाद नारेबाजी करते हुए कॉलेज गेट पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन ने जबरन महाविद्यालय में कोबिड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। छात्रों का कहना है कि इन दिनों महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार जल्द ही महाविद्यालय सुचारू रूप से खोले जाने हैं । इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष सौरव जोशी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार, कमलेश गडिय़ा,रोहित भारती, अर्जुन थापा, योगेश जोशी, गोविंद चन्दोला,सहित कई छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version