25/11/2023
महिलाओं को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
बागेश्वर(आरएनएस)। ग्राम पंचायत अमोली में एनआरएलएम व मनरेगा के 25 महिला प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन उद्घाटन लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक भगवत सिंह कोरंगा डीएसटी (डोमेन स्कील ट्रेनर) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन की पूर्ण जानकारी दी गर्इ। इस दौरान आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलार्इ जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा बैंक ऋण संबंधित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन शैलेंद्र सिंह मेहरा व संचालन फैकेल्टी प्रकाश चंद्र पांडे द्वारा किया गया।