देश में कोरोना केस 60.79 लाख के पार

50.17 लाख से ज्यादा मरीज ठीक
24 घंटे में 86 हजार से ज्यादा नए मरीज, 1103 की मौत
नई दिल्ली ,28 सितंबर (आरएनएस)। भारत में सोमवार की शाम तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 86,818 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 60,79,350 तक हो गई है। जबकि इस दौरान 1103 लोगों की मौत के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 95,606 तक पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार शाम करीब पांच बजे तक के कोरोना संबन्धी आंकड़ो के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 86,818 नए मामले सामने आने के बावजूद देश में पिछले 24 घंटे में 75,907 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ देश में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढक़र 50,17,534 हो गई है। जबकि सक्रिय 9,65,355 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जो 15.85 प्रतिशत मरीज हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर 82.58 प्रतिशत तक पहुंच गई तथा मृत्यु दर घटकर 1.57 प्रतिशत रह गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में अब तक 7.20 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। रविवार को 7.09 लाख नमूनों की जांच हुई थी।
००