18/09/2020
आज आया कोरोना हजार से नीचे : मिले 868 कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड राज्य में आज दिनभर 868 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल आंकड़ा 38007 पहुंच गया है इसके अलावा अच्छी खबर यह है कि आज ज्यादा संख्या यानी 1285 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 26095 हो गई है इसके साथ ही कुल उपचार किए जा रहे मामले 11293 हैं और अब तक 464 लोगों की मौत हो चुकी है शुक्रवार को राज्य में अल्मोड़ा में 26 बागेश्वर में 29 चमोली में 21 चंपावत में 7 देहरादून में 359 हरिद्वार में 106 नैनीताल में 83 पौड़ी गढ़वाल में 32 पिथौरागढ़ में नौ रुद्रप्रयाग में 6 टिहरी गढ़वाल में 10 उधम सिंह नगर में 161 और उत्तरकाशी में 19 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही 13740 जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है और रिकवरी परसेंटेज बढ़कर 68% हो गया है।