उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 2071 नए मामले, 95 की मौत

देहरादून। राज्य में कोरोना की रफ्तार काम होने लगी है लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी कम नहीं हो रहा। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 2071 नए संक्रमित मामले आए हैं जबकि 95 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 7051 लोग कोरोना संक्रमण से जीतकर घर गए।

आज आए मामलों में देहरादून 423, हरिद्वार 264, नैनीताल 223, पौड़ी 164, टिहरी 48, उधम सिंह नगर 355, चमोली 175, अल्मोड़ा 82, चंपावत 42, बागेश्वर 32, पिथौरागढ़ 64 और उत्तरकाशी में 85 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 49579 हो गई है।

शेयर करें..