09/10/2020
उत्तराखंड में आज आंकड़ा हुआ 54 हजार के पार : 704 नए कोरोना संक्रमित आये सामने

उत्तराखंड में कोरोना (कोविड-19) के लगातार आ रहे है मामले। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन में 704 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1239 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और 14 मरीजों की मौत हुई है कोरोना से मौत का आंकड़ा 716 पहुंच गया है जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 54308 पहुंच गई है जिनमें 45774 ठीक हो चुके हैं वर्तमान में 7289 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट बढ़ कर 84 फ़ीसदी से अधिक पहुंच गया है शुक्रवार को अल्मोड़ा में 17 बागेश्वर में 20 चमोली में 19 चंपावत में 12 देहरादून में 242 हरिद्वार में 50 नैनीताल में 73 पौड़ी गढ़वाल में 66 पिथौरागढ़ में 20 रुद्रप्रयाग में 70 टिहरी गढ़वाल में अट्ठारह उधम सिंह नगर में 66 और उत्तरकाशी में 31 मामले सामने आए हैं।