आज मिले 388 नए कोरोना संक्रमित, जानिए अपने जिले का हाल

राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 388 ने मामले मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 63585 हो गया है। इस तरह राज्य में आज 5 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है जबकि अब तक 1038 लोगों का निधन इस संक्रमण के चलते हुआ आज 270 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज के करा कर अपने घर गए जबकि 3818 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 14 बागेश्वर में 11 चमोली में 25 तथा चंपावत में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया वही देहरादून में आज 121 नए मरीज मिले हैं वही हरिद्वार में 40 नैनीताल में 36 तथा पौड़ी गढ़वाल में 37 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई इस तरह पिथौरागढ़ में 23 रुद्रप्रयाग में 24 तथा 7 लोगों में टिहरी गढ़वाल में यह संक्रमण के मरीज मिले जबकि 40 उधम सिंह नगर तथा उत्तरकाशी में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए इस तरह राज्य में आज 388 लोगों में यह संक्रमण पाया गया जिससे राज्य का आंकड़ा बढ़कर के 63585 हो गया है।