कोरोना अपडेट: आज 6251 नए मामले, 85 की मौत

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 6251 नए मामले आए हैं और 85 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई।आज 3129 लोग डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस 39318 है कुल मौतों का आंकड़ा 2502 पहुँच गया है जबकि अभी 31386 जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

आज के जिलेवार आंकड़े
अल्मोड़ा 198
बागेश्वर 107
चमोली 125
चंपावत 157
देहरादून 2207
हरिद्वार 1163
नैनीताल 673
पौड़ी गढ़वाल 253
पिथौरागढ़ 33
रुद्रप्रयाग 150
टिहरी गढ़वाल 163
उधम सिंह नगर 827
उत्तरकाशी 195

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version