27/11/2020
कोरोना अपडेट : आज कोरोना से 5 लोगों की मौत, जाने अपने जिले का हाल

राज्य में आज कोरोना वायरस के 530 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही 5 लोगों की मौत भी हुई है जबकि 391 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 73527 लोग कोरोनावायरस से ग्रसित पाए गए जिनमें से 66855 लोग ठीक हो चुके हैं और राज्य में 12 से 1 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि अभी 18449 लोगों की जांच आनी बाकी है वहीं वर्तमान में 4812 लोग अपना उपचार करा रहे हैं।
देहरादून – 168
नैनीताल – 69
चंपावत – 45
हरिद्वार – 43
पौड़ी – 40
चमोली – 38
यूएसनगर – 33
पिथौरागढ़ – 25
अल्मोड़ा – 22
रुद्रप्रयाग – 20
टिहरी – 11
बागेश्वर – 08