02/10/2020
अब कोरोना संक्रमण भी पड़ने लगा है ठंडा : कई जिलों में आज एक भी मामला नहीं

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 की रफ्तार धीरे-धीरे नियंत्रण में आते जा रही है शुक्रवार को राज्य भर में 311 नए मामले आए हैं जबकि 340 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं राज्य में अब तक उन 50 हजार 559 मामले आ चुके हैं जबकि 40176 लोग ठीक हो चुके हैं अभी 8504 लोगों का उपचार चल रहा है और 636 लोगों की मौत हो चुकी है शुक्रवार को अल्मोड़ा में 14 बागेश्वर में तीन चमोली में चार देहरादून में सांसद हरिद्वार में 132 नैनीताल में दो पौड़ी गढ़वाल में 6 रुद्रप्रयाग में तीन टिहरी गढ़वाल में 47 और उत्तरकाशी में 33 मामले सामने आए हैं अच्छी खबर यह है की रिकवरी रेट 81 फ़ीसदी हो गया है।