02/11/2020
उत्तराखंड में आज मिले 331 नए कोरोना संक्रमित, जानिए अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में सोमवार को राज्य में कोरोनावायरस कोविड-19 के 331 नए मामले सामने आए हैं जबकि 441 लोग ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है अब राज्य में कुल कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 62881 पहुंच गया है जबकि 57542 मरीज ठीक हो गए हैं वर्तमान में 3802 एक्टिव कोरोनावायरस संक्रमित मरीज है और रिकवरी परसेंटेज 92 फ़ीसदी के पास पहुंच गया है। जबकि राज्य में अब तक 1029 लोगों की मौत हो चुकी है।
देहरादून – 84
रुद्रप्रयाग – 53
चमोली – 52
पौड़ी – 29
हरिद्वार – 19
पिथौरागढ़ – 19
यूएसनगर – 17
नैनीताल – 16
टिहरी – 14
उत्तराकाशी – 08
अल्मोड़ा – 08
बागेश्वर – 07
चंपावत – 05