कोरोना अपडेट उत्तराखंड: आज आये 3719 नए मामले, 136 की मौत


देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड में 3,719 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 3,647 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही रिकॉर्ड तोड़ 136 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 5034 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 78,609 एक्टिव केस हो चुके हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 752 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 200, बागेश्वर जिले में 46, चमोली जिले में 449, चंपावत जिले में 153, हरिद्वार जिले में 464 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 106, पौड़ी जिले में 205, पिथौरागढ़ जिले में 180, रुद्रप्रयाग जिले में 226, टिहरी जिले में 299, उधम सिंह नगर में 410 और उत्तरकाशी जिले में 229 केस आये है।
