16/12/2020
राज्य में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, जानिए आज का हाल
प्रदेश में आज कोरोना के 567 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 84069 पहुंच गया है। इधर राहत की बात है कि आज 498 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 75547 मरीज ठीक हो चुके हैं।बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 567 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें देहरादून जिले से 194 ,हरिद्वार से 37 , नैनीताल जिले से 123 , उधमसिंह नगर से 20,पौडी से 18, टिहरी से 14 चंपावत से 21 , पिथौरागढ़ से 21 ,अल्मोड़ा 57 ,बागेश्वर से 16 ,चमोली से 26 , रुद्रप्रयाग से 03 , उत्तरकाशी से 17 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 03 मरीजों की मौत हुई जबकि 498 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।