कोरोना अपडेट उत्तराखंड: 7127 नए मामले, 122 की मौत

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 7127 नए संक्रमित मामले आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की संक्रमण कर चलते मौत हुई है।

आज अल्मोड़ा में 210, बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चंपावत में 177, देहरादून में 2094, हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, पिथौरागढ़ में 156, रुद्रप्रयाग में 304, टिहरी गढ़वाल में 508, उधम सिंह नगर में 691 और उत्तरकाशी में 317 मामले आए हैं।

उत्तराखंड में आज 5748 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं, अब तक राज्य में कुल संक्रमित आंकड़ा 271810 पहुंच गया है जिसमें से 184207 लोग ठीक हो गए हैं तथा मौत का कुल आंकड़ा 4245 है वर्तमान में 18920 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।

error: Share this page as it is...!!!!