थम रहा कोरोना, 156 कोरोना संक्रमित मिले आज

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा, बागेश्वर तथा चमोली तीनों जिलों से 1-1 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं चंपावत में 3 तथा देहरादून में 56, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 44, पौड़ी गढ़वाल में 8, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी गढ़वाल में 7, उधम सिंह नगर में 13 तथा उत्तरकाशी में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में आज के 156 संक्रमित मिलाकर आज तक कुल 93777 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं जबकि अब तक इस संक्रमण से 1578 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है ।

error: Share this page as it is...!!!!