शराब पीकर उत्पात मचा रहे 26 नशेड़ी गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर में शराब पीकर उत्पात मचा रहे नशेड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को थाने ले आई। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के नशेड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार रात ज्वालापुर कोतवाली पुलस ने रेल चौकी क्षेत्र, सराय, सीतापुर, हरिलोक तिराहे के पास नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने उत्पात मचा रहे 26 नशेड़ियों को दबोच लिया। सभी नशेड़ियों को पुलिस कोतवाली ले आई। इतनी अधिक संख्या में एक साथ नशेड़ियों को कोतवाली लाने के लिए पुलिस को वाहनों से कई चक्कर लगाने पड़े। सभी नशेड़ियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। साथ ही दोबारा से इस तरह की हरकत न करने की भी हिदायत दी गई। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि नशा कर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version