कोरोना से मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। कोरोना के कारण मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को इंद्रानगर कालोनी स्थित गुरुद्वारे में सामूहिक अरदास और प्रार्थना की गई। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने शहीद श्रद्धांजलि यात्रा के दूसरे पड़ाव में कोरोना से मृत हुए लोगों के परिवारों का हालचाल जाना।
धस्माना ने बताया कि सरदार प्रीतपाल सिंह के पिता स्वर्गीय सरदार भोला सिंह कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो गए थे। आठ मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी। इसके बाद सरदार भोला सिंह के पुत्र सरदार प्रीतपाल सिंह खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वह अस्पताल में भर्ती थे और इस बीच सरदार भोला सिंह की मृत्यु हो गई। इन सारी कठिन परिस्थितियों में सरदार प्रीतपाल सिंह की पत्नी ने मोर्चा संभाला और कोविड प्रोटोकॉल में सारे कार्य सम्पन्न किए। रविवार को सरदार भोला सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा कि इस बुरे दौर में लोगों ने एक दूसरे की मदद भी की। इस दौरान सरदार प्रीतपाल सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह सेठी, प्रेम कुकसाल, हरमोहिंदर सिंह, सरदार ओम प्रकाश राठौर आदि मौजूद थे।