कोरोना से बचाव को आर.एस.एस. ने चलाया जन जागरण अभियान
अल्मोड़ा। आरएसएस के गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने आज सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग कर लोगों को कोरोना से बचने हेत जोर शोर से जन जागरण अभियान चलाया। अभियान के तहत आरएसएस एवं उसके अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण, मास्क पहनकर ही बाहर निकलना, शारीरिक दूरी रखने एवं अति आवश्यकीय कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने का आह्वाहन किया उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा लोगों से बार बार यह आग्रह किया कि 45 वर्ष से अधिक के जिन नागरिकों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई है उन्हें अतिशीघ्र जिला अस्पताल एवं बेस अस्पताल में जाकर कोरोना का टीका लगा लेना चाहिए, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि आगामी 1 मई से देश के सभी जिलों की भांति अल्मोड़ा जिले में भी 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी इस हेतु जनता से आह्वान किया गया कि वह समय पर अस्पताल जाकर अपना पंजीकरण करा लें। स्वयंसेवकों ने अभियान के तहत मास्क को आज के समय की आवश्यकता बताते हुए सभी से तीन परतों वाला मास्क (थ्री लेयर) को पहनने का आग्रह किया इसके साथ ही उन्होंने बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होकर भीड़ ने करने का आग्रह भी किया। अभियान में तत्परता से जुड़े स्वयंसेवकों ने बताया कि यह अभियान आगे भी व्यापक तरीके से पूरे जिले में क्रियान्वित होगा । आज नगर में स्वयंसेवकों ने भैरव मंदिर से होते हुए लाला बाजार, मल्ली बाजार से चौकी होते हुए सिद्धि नौला, लोअर माल रोड से होते हुए चौघानपाटा, स्टेशन से होते हुए वापस भैरव मंदिर, धारानौला, मकेड़ी से होते हुए पुलिस लाइन तक अभियान चलाया ।