29/07/2020
युकां ने की कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने की मांग
पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस ने जनपद में कोरोना सैंपलिंग की जांच में तेजी लाने की मांग की है। युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा कि सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना को गंभीरता से लेने की जरूरत है। लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना जांच भी तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। उन्हें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जल्द आइसोलेट कर उनका उपचार कराने की मांग की। इस दौरान प्रकाश देवली, करन सिंह, अमित जोशी, देवेंद्र लोहिया, हर्षित जोशी, राहुल भट्ट, पारस सिंह, महेंद्र नाथ, शिवम पंत, दीपक, हरीश, अभिषेक बोहरा, दिनेश बिष्ट, हरीश जोशी आदि शामिल रहे।