देश में कोरोना मामलों से मिली राहत

24 घंटे में 31,222 नए मामले, 290 मरीजों की मौत

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव के बीच राहत देता नजर आया। देश में पिछले 24 घंटे में 31,222 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कारण 290 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,222 नए मामले आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.30 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। जबकि 290 मरीजों की और मौत के साथ देश में संक्रमण के कारण अब तक 4.40 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अब देश में सक्रीय मरीज चार लाख से कम होकर 3,92,864 यानि 1.19 प्रतिशत तक आ गये है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए 42,903 मरीजों के बाद देश में अब तक 3,22,24,937 इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार रिकवरी रेट अब 97.48 प्रतिशत हो गई है।
केरल में भी नए केसों में गिरावट
मंत्रालय के अनुसार केरल, महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं। टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से लोगों की बॉडी में हार्ड इम्यूनिटी तैयार हो रही है, जिससे संक्रमण की चपेट में लोग कम आ रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 6 सितंबर तक 53 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, जबकि, सोमवार को 15 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है।
आधी से ज्यादा आबादी का टीकाकरण
मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस पर बीते 24 घंटों में भारत ने डबल अटैक किया है। यानि एक तरफ देश में 1.13 करोड़ लोगों को महाअभियान के तहत कोरोना वैक्सीन लगी है। कोरोना वायरस से जंग में देश ने एक बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है। अब तक देश भर में 70 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। यही नहीं 60 करोड़ से आंकड़ा 70 करोड़ तक पहुंचने में महज 13 दिनों का ही वक्त लगा है। कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत इस साल जनवरी में हुई थी और तब से अब तक इसकी स्पीड में लगातार इजाफा हो रहा है। पहले 10 करोड़ टीके लगने में जहां 85 दिनों का वक्त लगा था। वहीं यह आंकड़ा 10 से 20 तक पहुंचने में 45 दिन ही लगे थे। उसके बाद से लगातार कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में इजाफा देखने को मिला था। 20 से 30 करोड़ डोज 29 दिनों में और फिर अगले 34 दिनों में यह आंकड़ा 40 करोड़ तक पहुंच गया था।
तीसरी लहर नहीं होगी घातक?
कोरोना से जंग में सबसे अहम टीकाकरण को माना जा रहा है और भारत ने उस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं। बीते 11 दिनों में तीसरी बार एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं। इसके साथ ही अब तक कुल टीकाकरण का आंकड़ा 70 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। यही नहीं हिमाचल, सिक्किम और दादर एवं नागर हवेली जैसे राज्यों में तो पूरी वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। यूपी, मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में भी तेजी से टीकाकरण जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरी लहर यदि आती भी है तो उसका पहले जैसा असर नहीं होगा।


Exit mobile version