कोरोना के खिलाफ जंग को नौटंकी बताना देश का अपमान

जावड़ेकर बोले देश की जनता पहले ही बंद कर चुकी है राहुल की नौटंकी

नई दिल्ली (आरएनएस)। कोरोना के खिलाफ सरकार की ओर से लड़ी जा रहे जंग पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले का भाजपा ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम देश की जनता के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। इन प्रयासों को राहुल के द्वारा नौटंकी बताना देश और देश की जनता का अपमान है। जावड़ेकर ने कहा कि ये एक ऐसे नेता की टिप्पणी है जिसकी नौटंकी को देश की जनता कब का बंद कर चुकी है।
गौरतलब है कि राहुल ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार की तैयारियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम ने जिस तरह की नौटंकी की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उसके कारण देश में कोरोना की दूसरी लहर आई।
जावड़ेकर ने कहा कि राहुल ने जिस भाषा का उपयोग किया उससे यह साबित हो गया कि विवादास्पद टूल किट के वही असली निर्माता हैं। टूलकिट में मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए जिन भाषाओं, तर्क और भ्रम को फैलाने की बात कही गई है, राहुल गांधी उसी का अनुसरण करते दिख रहे हैं। जावड़ेकर ने राहुल को केंद्र को नसीहत देने के बदले कांग्रेसशासित राज्यों में टीकाकरण पर ध्यान देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसशासित राज्यों में टीके की बर्बादी रोकें। उन्होंने दावा किया कि विपक्षशासित राज्य 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए तय कोटा लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।

दिसंबर तक टीकाकरण अभियान संपन्न
जावड़ेकर ने कहा कि इस साल के अंत तक पूरे देश में टीकाकरण अभियान को संपन्न कर लिया जाएगा। दिसंबर महीने तक 108 करोड़ लोगों को टीका लगाने का पूरा खाका स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयार कर लिया है। इसके तहत जरूरी 216 करोड़ खुराक के लिए योजना तैयार कर ली गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version