कोरोना के केस बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ऋषिकेश। उत्तराखंड में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। इसलिए सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में अब फिर से चेक पोस्ट पर कोविड जांच तीन मई से शुरू की जा सकती है।  कोरोना के केस बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ गया। देहरादून जिला प्रशासन ने मास्क ना पहनने पर जुर्माने का प्रावधान कर दिया है। लिहाजा अब चारधाम यात्रा को मात्र पांच दिन का समय बाकी रह गया है। यात्रा के लिए इस बार पहले ही एक लाखों लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है। ऐसे में विभिन्न प्रांत से रिकॉर्ड यात्री पहुंचने का अनुमान है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग कोविड जांच का दायरा बढ़ाएगा। लिहाजा ढालवाला, भद्रकाली, कैलासगेट और तपोवन पुलिस चौकी पोस्ट पर फिर से कोविड जांच तीन मई से शुरू होने की संभावना है। उधर, लक्ष्मणझूला में बैराज पुल और गरुड़ चट्टी में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम केस बढ़ने के बाद कोविड जांच शुरू कर सकती है। मुनिकीरेती में कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कोरोना के मामले कुछ दिनों में बढ़े हैं। फिलहाल मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहरी लोगों की जांच नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश मिलने पर जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है।

बिना मास्क घूम रहे हैं पर्यटक
मुनिकीरेती, रामझूला, स्वर्गाश्रम और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। इन दिनों गंगाघाटी पर्यटकों से गुलजार दिखाई दे रही है। लेकिन अधिकांश स्थानों पर बिना मास्क के लोग घूमते नजर आ रहे हैं। मास्क को लेकर पुलिस की ओर से भी अभी कोई सख्ती नहीं की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version